हनुमानगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बुधवार को जिला कलैक्टैट पर प्रदर्शन जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पुनियां की गिरफतारी व युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग के विरोध में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं की सी.बी.आई. जाच बाबत ज्ञापन सौंपा। भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील जोशी ने कहा कि लोकतंत्र का पाखंड करने वाली सरकार द्वारा युवाओ पर जो लाठीचार्ज किया गया है वो भारी पड़ेगा। सरकार की प्रक्रिया से प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति त्रस्त है और भविष्य में इससे भी बड़े आन्दोलन सरकार के विरूद्ध होगे। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से पूर्व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जन घोषणा पत्र राजस्थान जारी कर पृष्ठ से 15 के बिन्दू क्रमांक 06 के माध्यम से वादा किया गया था कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राजस्थान में सरकार बनाने पर रीट की समीक्षा करते हुए अन्य पात्रता, योग्यता तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं से जुड़ी विसंगतियों को दूर किया जायेगा। परन्तु सता में आने के उपरान्त कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा राजस्थान में वादा खिलाफी मापदण्डों को स्थापित करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की विसंगतियों को हटाना तो दूर की बात, सभी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताएं की गई। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा लगभग 26 लाख अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया। उक्त परीक्षा दिनांक 26.09.2021 को दो पारियों में आयोजित की गई। परन्तु आश्चर्यजनक रूप से परीक्षा प्रश्न पत्र की प्रति कई अभ्यर्थियों को तत्कालीन शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के गैर जिम्मेदार कृत्य के कारण सरकारी कर्मचारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से उपलब्ध करवा दी। आपराधिक मामला दर्ज होने पर एसओजी द्वारा अनुसंधान में पेपर लीक होना माना जा रहा है, परन्तु मुख्य अभियुक्त का पता लगाने में एसओजी नाकाम रही। चूंकि रीट-2021 पेपर लीक सरकार द्वारा प्रायोजित है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।