गांव गांव चल रहा है युवा मंडल विकास कार्यक्रम

0
333

संवाददाता भीलवाड़ा – नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वशासी संस्था से जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देशन में चल रहे पांच दिवसीय बिजोलिया ब्लॉक युवा मंडल विकास कार्यक्रम मैं गांव-गांव, ढाणी-ढाणी मैं नए युवा मंडलों का गठन किया जा रहा है। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि उनके द्वारा गठित की गई 10 युवाओं की पांच टीमें हर रोज अलग-अलग गांव में जाकर नए युवा मंडल का गठन कर रही हैं साथ ही पुराने युवा मंडलों का पुनः चुनाव करवाकर नई कार्यकारिणी गठित की जा रही है। नए गठित युवा/युवती मंडलों को नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता,केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों की जानकारी एवं विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता, के साथ-साथ 2020-21 मैं होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। धाकड़ ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन 28 अक्टूबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजोलिया में रखा गया है। जिसमें सभी युवा/युवती मंडलों के 2-2 सदस्य उपस्थित होकर 2020 21 के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।