पूर्व विधायक मेवाड़ा के जन्मदिवस पर युवाओं ने बांटे मास्क

233

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद क्षेत्र के गांगलास ग्राम पंचायत में आसींद-हुरडा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक तथा अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी हगामी लाल मेवाड़ा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में युवाओं ने लोगों को मास्क बाटे तथा कोरोनावायरस से बचने के उपाय बताएं। कांग्रेस युवा नेता मनीष कुमार सुवालका व विवेकानंद युवा संस्थान के अध्यक्ष शिवराज शर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक महोदय के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लोगों को मास्क वितरित कर कोरोनावायरस से बचने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। और लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान सुनील सुवालका नरेश शर्मा कमलेश प्रजापत सूरज शर्मा भेरू प्रजापत शिवराज गुर्जर विष्णु जोशी राजु जोशी पवन गिरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।