युथ वीरागनाओं द्वारा विश्व साक्षरता दिवस जरूरतमद बच्चो के साथ मनाया

0
54

हनुमानगढ़। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर रविवार को टाउन के पूर्ण नगर में युथ वीरागनाओं द्वारा विश्व साक्षरता दिवस जरूरतमद बच्चो के साथ मनाया । इस मौके पर युथ विरागना ऐशणा ने बताया किसी भी देश की खुशहाली और विकास इस बात पर निर्भर करता है कि वहां रहने वाले लोग कितने पढ़े-लिखें हैं। ऐसे में लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। भारत में भी इसको लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं। सर्व शिक्षा अभियान इसका एक उदाहरण है।  अंतर्राष्ट्रिय साक्षरता दिवस क्यों मनाया जाता है। जिस भी देश में जितने ज्यादा लोग शिक्षा ग्रहण करेंगे, उस देश का भविष्य और परिवेश उतना ही बेहतर होगा।

साक्षरता शब्द साक्षर से आता है, जिसका अर्थ होता है – शिक्षित होना। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का उद्देश्य दुनियाभर की आबादी को साक्षर बनाने के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करना है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य है कि दुनियाभर में ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षा ग्रहण करें। इसी को लेकर युथ वीरागनाओं पढने वाले जरूरतमद बच्चे जो झोगी झोपड़ीयो में रहते और पैसो के अभाव से पढ नही पाते उनके लिये युथ वीरागनाओं ने पाठय सामग्री वितरण कि है ताकि बच्चे पढ कर साक्षर बन सके । इस मौके पर मीनाक्षी, रजनी,  ऐशना, संगीता व अन्य युथ वीरागना मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।