यूथ वीरांगनाओं ने जरूरतमंद बच्चों संग मनाई रंग व फूलों की होली

19

हनुमानगढ़ टाउन की सामाजिक संस्था यूथ वीरांगनाएं ने होली के पावन अवसर पर प्रेमनगर क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों के साथ मिलकर हर्षाेल्लास से होली मनाई। इस अवसर पर संस्था की सदस्याओं ने बच्चों को रंग, गुलाल, पिचकारी भेंट की और फूलों से होली खेलकर उत्सव का आनंद बढ़ाया। संस्था की प्रतिनिधि रजनी ने बताया कि यूथ वीरांगनाएं समाजसेवा के प्रति समर्पित हैं और समय-समय पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए विभिन्न सहयोगी कार्यक्रम आयोजित करती हैं। इनमें निःशुल्क सिलाई केंद्र, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण, बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा, विशेष जनों को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराना, गरीब कन्याओं के विवाह में घरेलू सामान प्रदान करना जैसे कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि समाज के हर वर्ग को त्योहारों की खुशियों में शामिल करने का उद्देश्य रखते हुए इस बार उन बच्चों के साथ होली मनाई गई, जो रंग, गुलाल और पिचकारी खरीदने में असमर्थ थे। बच्चों को न केवल रंग-गुलाल दिए गए बल्कि स्वादिष्ट अल्पाहार भी खिलाया गया। यह आयोजन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने और उन्हें त्योहार की वास्तविक खुशी का अनुभव कराने के लिए किया गया। इस आयोजन में रीमा, ऐशना, क्वीटी सोमा जसन सरोज, भावना, रजनी सहित कई सदस्याएं उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर बच्चों के साथ होली खेली और उन्हें शुभकामनाएं दीं। संस्था ने यह संदेश दिया कि समाज में सभी को समान अवसर और खुशियां मिलनी चाहिए, ताकि कोई भी बच्चा त्योहार की खुशियों से वंचित न रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।