कौमी एकता दिवस पर युवाओं ने ली शपत।

0
272

संवाददाता भीलवाड़ा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा द्वारा जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देशन में ग्राम बागा का खेड़ा के स्वामी विवेकानंद युवा मंडल द्वारा कौमी एकता दिवस मनाया गया एवं युवाओं द्वारा कौमी एकता दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ली गयी। इस कार्यक्रम में युवाओं द्वारा दौड़ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजू कुमावत, द्वितीय गिरिराज वैष्णव तृतीय स्थान रामदेव भील ने प्राप्त किया तथा इनको प्रधानाध्यापक नंदलाल कुमावत द्वारा मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया। शारीरिक शिक्षक राजेंद्र यादव ने फिट इंडिया के बारे में युवाओं को जानकारी दी तथा खेल में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे कि स्वास्थ्य अच्छा रहता है। युवाओं को कोरोना जागृति हेतु पेंप्लेट वितरित किए गए ।इस मौके पर प्रधानाध्यापक नंदलाल कुमावत, शारीरिक शिक्षक राजेंद्र यादव, अध्यापक कन्हैया लाल शास्त्री,हुरडा़ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश चंद्र भील, कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र बेरवा, सचिव दमन कुमावत, मुकेश जाट , मंडल के सदस्य भेरू लाल भील, रामदेव, राजू लाल कुमावत, गिरिराज वैष्णव, महावीर, रामचंद्र, कैलाश नाथ आदि सदस्य मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।