युवाओ ने अंतराष्ट्रीय योगदिवस से पूर्व किया योगाभ्यास

290

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओ के द्वारा खेल मैदान में योगाभ्यास भी प्रतिदिन कर रहे है । युवाओ के द्वारा सूर्यनमस्कार , प्राणायाम , योगासन करते है । जहाँ युवाओ को डालचंद लुहार व उनकी युवाओ की टीम दिन प्रतिदिन तैयारी में जुटी हुई है ।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम नेहरू युवा केंद्र संगठन भीलवाड़ा के तत्वाधान में जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देशन में आसींद क्षेत्र के राष्ट्रीय युवा कोर माधव जाट व सुरेश चंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में आसींद ब्लॉक के ईरांस गांव में नेहरू युवा संस्थान के अध्यक्ष सांवर जाट ने घर पर ही लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोनावायरस महामारी के चलते भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए, घर पर ही योग कराया। जिसमें सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, योगासन, अन्य प्रकार के योग के बारे में वीडियो लाइन के माध्यम से युवाओं तक पहुंचाया गया। सांवर जाट ने बताया कि हमारे जीवन में योग बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रखता है। आज के दौर में कई प्रकार की बीमारियों से हम लोग योग के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर बच सकते हैं। जिससे हम सुरक्षित रह सकते हैं।मैं आप सभी से अपील करता हूं कि योग को नियमित रूप से करने व अपने जीवन का हिस्सा बनाने का प्रयास करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।