18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं स्लॉट बुक करने के बाद पहुंचे वैक्सीनेशन केंद्र

392

वैक्सीन लगाने के प्रति युवाओं में दिखा खांसा जोश – डॉक्टर गोयल

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं व आमजन के कोविड बचाव हेतु वेक्सीनेशन का शुभारंभ के दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित वैक्सीनेशन केंद्र पर प्रभारी डॉ विजय कुमार गोयल व मेडिकल टीम की मौजूदगी में वैक्सीनेशन किया जा रहा है l वैक्सीन लगाने के प्रति युवाओं में कसक जोश देखने को मिला स्लोट बुक करने के तुरंत बाद वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे मानव सेवा संस्थान सदस्य निर्मल मेहता ने वैक्सीन लगाने के बाद उपस्थित सभी युवा पीढ़ी से आह्वान किया है कि सब वैक्सीन लगाएं और दूसरों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें और कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए हमें इस महामारी से लड़ना है इस मौके पर मेडिकल टीम मौजूद रहीं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।