राष्ठीय आह्वान पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजकीय चिकित्सालय को किया सेनेटाइज

0
306
आमजन से समझाइश कर प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए किया सहयोग का आह्वान

हनुमानगढ़।कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा राष्ठीय आह्वान पर सोमवार को टिवन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में हाइपोक्लोराइड दवा का छिड़काव किया गया।युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशोक कुलड़िया की अगुवाई में संगठन सदस्यो द्वारा चिकित्सालय के समस्त वार्डो सहित सम्पूर्ण बिल्डिंग को सेनेटाइज किया गया ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस के उपलक्ष में मरीजों को फल वितरित किये गए।अशोक कुलड़िया ने बताया कि युवा कांग्रेस के राष्ठीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी,राष्ठीय प्रभारी कृष्णा अल्वावरु के आह्वान पर व  प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक जिला व तहसील मुख्यालय पर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए हाइपोक्लोराइड दवा का छिड़काव किया जा रहा है और आमजन से राज्य सरकार द्वारा जारी गॉइड लाइन की पालना के लिए समझाइश की जा रही है जिससे कि प्रदेश को वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्त किया जा सके।कुलड़िया ने बताया कि आज राजकीय जिला चिकित्सालय के साथ साथ टाउन बस स्टेंड सहित अन्य क्षेत्रों में भी  हाइपोक्लोराइड दवा का छिड़काव करते हुए सेनेटाइजेशन किया गया है और रजल्द ही जंक्शन के राजकीय चिकित्सालय सहित अन्य क्षेत्रो में हाइपोक्लोराइड दवा का छिड़काव किया जाएगा। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक मित्र सैनी ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।इस दौरान सरपंच रोहित स्वामी,सोनू मीणा, पार्षद विकास रांगेरा,हैप्पी गिल,नीरज वर्मा आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।