युवा कांग्रेस ने की छुपी हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की कवायद

515

-प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुलड़िया के आह्वान पर युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर अभियान शुरू
हनुमानगढ़। भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिये युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुलड़िया के आह्वान पर जिले भर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद खिलाड़ियों को खेल किटों का वितरण किया गया। इसी के तहत हनुमानगढ़ में जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, सरपंच रोहित स्वामी, इशाक चायनान, नोहर में अशोक इंदलिया, अनुज खदरीया, बिल्लु पुनियां, रावतसर में मंजिन्द्र खोसा, परविन्द भीड़ासरा, अमन, अनिल मुण्डेल, सूर्यकांत झाझडिया, संजय भादू, पीलीबंगा में सुधीर धारणिया, पुष्पेन्द्र पुनियां, संदीप सिंवर, भादरा में राकेश मांजू सहित अन्य युवा कार्यकर्ताओं ने वितरण सामग्री कार्यक्रम में मौजूद रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुलड़िया ने बताया कि युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस पर इससे अनुठी पहल कोई और नही हो सकती । उन्होने कहा कि राजस्थान में अनेकों खेल प्रतिभाएं है। छोटे छोटे क़स्बों से निकले बच्चे आज ओलिम्पक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है और इन्ही छुपी हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिये युवा कांग्रेस द्वारा एक अभियान चलाकर खेल किटों का वितरण किया गया है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश की प्रतिभाओं को आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध करवाना है ताकि वह खेल सामग्री के अभाव में अपनी प्रतिभा को खो न दे। इस पहल के अन्तर्गत खिलाड़ियों को निरन्तर समय समय पर उचित सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास किया जायेगा। जिससे कि हनुमानगढ़ जिले के खिलाड़ियों को उचित मंच मिले और खेल कूद की भावना से राजस्थान की प्रतिभाएं आगामी समय समय पर अर्न्तराष्टीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सके। जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने बताया कि युवा कांग्रेस की अनुठी पहल से गांव के युवाओं को जोड़ते हुए जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को उनकी प्रतिभानुसार बैडमिन्टन, क्रिकेट, फुटबॉल सहित अन्य खेलों की किटों को वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि युवाओ को खेलो की तरफ अग्रसर करने के साथ साथ संगठन में युवाओ को जोड़ते हुए संगठन को मजबूत किया जाएगा।इस दौरान सुधीर धारणिया, पुष्पेंद्र पुनिया, गुरलाल मान, भोला सिंह नेहरा, गुरलाल सिद्धू, जनक सिंह, मनीष, बंटी आदि यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।