मुहिम मुस्कान के तहत युथ क्लब ने जरूरतमंदों में बांटे गर्म वस्त्र व कम्बल

269
हनुमानगढ़। युथ क्लब हनुमानगढ़ द्वारा बढ़ती ठण्ड को देखते हुए हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी समाज में अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए मुहिम मुस्कान के तहत जरूरतमंद परिवार के बच्चों व बुजुर्गो को जर्सी, कम्बल व गर्म जुराबों का वितरण किया गया। युथ क्लब अध्यक्ष मनदीप सिंह ने बताया कि क्लब के सदस्यों द्वारा गत वर्ष कोरोना काल में अपनी जमा पुजी व जनसहयोग से जरूरतमंदों की सहायता करने का संकल्प लिया हुआ है जिसके तहत मुहिम मुस्कान की शुरूवात की गई थी उसी संकल्प को पूर्ण करते हुए इस वर्ष भी क्लब के सदस्यों द्वारा मुस्कान मुहिम के तहत रात्रि में चौक चौराहों व झुग्गी झोपड़ियों के बाहर कपकपाती ठण्ड में 135 लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार गर्म वस्त्र, कम्बल व जुराबों का वितरण किया गया है। उन्होने बताया कि मुस्कान मुहिम के तहत क्लब के सदस्यों द्वारा घर घर जाकर पुराने कपड़ों को एकत्रित कर उन्हे व्यवस्थित कर जरूरतमंद में वितरण किया जाता है। ज्ञात रहे कि क्लब द्वारा राजकीय अस्पताल में डेगू के तहत प्लेटलेटस की आवश्यकता को समझते हुए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था। इस मौके पर क्लब पदाधिकारी, सदस्य व सहयोगी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।