फिट इंडिया के तहत युवा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
237

हनुमानगढ़। नेहरू युवा केंद्र हनुमानगढ़ (युवा कार्यक्रम एवंखेल मंत्रालय भारत सरकार) हनुमानगढ़ के द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया सकारात्मक जीवन शैली व कल्याण विषयक युवा जागरूकता कार्यक्रम आज एलाइन स्किल्स एजूटेक संस्थान गोयल इस्टेट में करवाया गया जहां मुख्य अतिथि एलाइन स्किल्स के डायरेक्टर लोकेश शर्मा थे। अतिथियों ने आत्मनिर्भर भारत और खेलकूद से स्वस्थ जीवन शैली पर 80  युवाओं को प्रेरित किया। इस दौरान संस्था की तरफ से उन विद्यार्थियों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिन्होंने संस्था से प्रशिक्षण लेकर स्वयं का रोजगार स्थापित किया। विद्यार्थियों ने भी संस्था द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की खूब सराहना की। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव जी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विजय कुमार  मोयल, योगेंद्र सिंह एलाइन स्किल्स से योगेंद्र, संदीप सुनील, सुभाष, ममता, अपर्णा, शिखा, तमन्ना, महावीर आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।