रक्तदान जैसे ईश्वरीय कार्य में युवा ले बढ़ चढ़कर हिस्सा – मेघवाल

0
174

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड के तहनाल पंचायत में श्री चारभुजा नवयुवक मंडल, तहनाल द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश वैष्णव के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर आगामी 11 जुलाई को तहनाल में रक्तदान शिविर का आयोजिन होगा एवं रक्तदान शिविर का पोस्टर का विमोचन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश चंद्र मेघवाल ने किया। इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि रक्तदान जैसे ईश्वरीय कार्य में युवाओं को आगे बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए । हम सब की सामाजिक जिम्मेदारी है कि रक्तदान के प्रति सामाजिक चेतना जाग्रत कर ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। रक्तदान ही सच्ची मानवसेवा और धर्म है जिससे हमे किसी को जीवन देने का मौका मिलता है। इस अवसर पर पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य रामधन थरोदा, दुर्गेश वैष्णव , राजेंद्र टेलर,मनीष कुमावत,अंकित लक्ष्कार, राकेश कुमावत, सुरेन्द्र जांगिड़ उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।