हनुमानगढ़।किसान आंदोलन के समर्थन में भूमि पुत्रो ने सोमवार जंक्शन स्थित रिलायंस मॉल को समक्ष अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया।धरने को सम्बोधित करते हुए अमन संधू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए काले कृषि कानून को लेकर संगर्षरत किसान अपने परिवार सहित सड़को पर बैठे है और केंद्र सरकार कोई सुनवायी नही कर रही।उन्होंने कहा कि हम यहां रहते हुए भी आंदोलन को मजबूत कर सकते जिसके लिए हमे अडानी, अम्बानी आदि पुंजिपतियो के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने होगा।उन्होंने धरने पर मौजूद युवाओ से रिलायंस के मोबाइल,पेट्रोल,जियो की सिम आदि प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने ओर अपने परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान करते हुए किसानों के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया।हेवन खोसा ने कहा कि उक्त काले कृषि कानूनों के लागू होने से देश पुनः गर्त की ओर चला जायेगा क्योंकि किसान से फसल सस्ते दामो पर खरीद कर अडानी अम्बानी मनमर्जी के दामो पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाएंगे।उन्होंने कहा कि यदि आज हम नही जागे ओर उक्त काले कानूनों को वापिस लेने के लिए सरकार पर दवाब नही मनाया तो आने वाली पीडिया हमे कभी माफ नही करेंगी।आंदोलन की आगे की कड़ी में रिलायंस पम्प के पेट्रोल का बहिष्कार, रिलायंस जियो की सिम को पोर्ट करवाने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा।धरने के दौरान युवाओ ने रिलायंस मॉल में खरीददारी के लिए आ रहे आमजन को गुलाब का फूल देते हुए अडानी,अम्बानी के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने के प्रति समझाइश की गई।इस दौरान शेरी सिंह,लक्ष्य बिश्नोई,अपारजोत बराड़, सद्दाम हुसैन,जिन्दरपाल, जसमीत,हरमन सिंह,अनुराग गोदारा,आशिक कमरानी,साजिद, असगर,मशूक आदि युवा मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।