युवाओं ने दीपक जलाकर मनीषा वाल्मीकि को दी श्रद्धांजली

0
454

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा उपखण्ड क्षेत्र के भटेड़ा गांव में श्री बजरंग नवयुवक मंडल के युवाओं द्वारा बगीची बालाजी मंदिर प्रांगण में गुरुवार को हाथरस की बेटी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 14 सितंबर को हाथरस (उत्तर प्रदेश) में घटित अमानवीय घटना से गत 29सितंबर को जान गवाने वाली मनीषा वाल्मीकि को दीपक जलाकर व 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। युवाओं ने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर आरोपीयो को कठोरतम सजा दिलाने तथा पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार सुवालका सचिव अपलेश गर्ग हनुमान तेली भगवती लाल कटवाल पंकज गर्ग देवेंद्र गुर्जर राजू दास वैष्णव महावीर वैष्णव आदि जने मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।