श्रेष्ठ युवा मंडल पुरुस्कार मिलने पर युवा स्वयंसेवकों ने जताई खुशी ।

0
178

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम नेहरू युवा केन्द्र भीलवाड़ा के बरसनी नेहरू युवा संस्थान द्वारा वर्ष 2019-20 में पर्यावरण संरक्षण, जल सरंक्षण, टीकाकरण,खेलकुद प्रतियोगिता,जन जागरुकता एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला स्तर पर श्रेष्ठ युवा मंडल पुरुस्कार मिलने पर सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई और कहा कि राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहैंगे आगे भी इसी प्रकार से जन हितैसी कार्यो को क्षेत्र में रहकर कार्य करेंगे शुक्रवार शाम को सभी कार्यकर्ताओं ने युवाओं के आदर्श स्वामीविवेकानंद जी की मूर्ति का माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को जीवन आत्मसात करने का संकल्प लिया ।
गौरतलब है कि मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बैरवा द्वारा बरसनी नेहरू युवा संस्थान को उत्कृष्ठ युवा मंडल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था इस हेतु युवा मंडल को 25 हजार की इनामी राशि मिलेगी तथा सभी युवाओं ने संकल्पित होकर कहा कि हम सभी स्वमसेवक सरकार की विभिन्न योजनाओं, सामाजिक कार्यो,पर्यावरण सरंक्षण व सामाजिक क्षेत्र में हर समय निस्वार्थ भाव से आगे भी ग्राम विकास के कार्यो को करेंगे कार्यक्रम के मौके पर बरसनी नेहरू युवा संस्थान के सभी युवा स्वमसेवक मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।