यंग स्पोर्ट्स क्लब ने जीता मैत्री मैच

0
130

शाहपुरा – शाहपुरा जिला मुख्यालय पर 25 जून रविवार को यंग स्पोर्ट्स क्लब के खेल मैदान पर रियो स्पोर्ट्स अकादमी उदयपुर और यंग स्पोर्ट्स क्लब शाहपुरा के मध्य छात्रा वर्ग का एक मैत्री मैच खेला गया।जिसमें शाहपुरा ने उदयपुर को सीधे सेटों में 3-0 से हराया । क्लब के अध्यक्ष रामप्रसाद कुम्हार और सचिव राजेंद्र सिंह धाभाई ने बताया की विगत एक माह से चल रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में कुल 90 बालक – बालिकाएं भाग ले रहे है । इसी क्रम में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए एक मैत्री मैच का आयोजन रखा गया। मैच समाप्ति पर क्लब के उपाध्यक्ष अजय महता और कोषाध्यक्ष विनय डांगी द्वारा सीबीईओ द्वारका प्रसाद जोशी,आरपी चांद खां कायमखानी और रियो स्पोर्ट्स अकादमी के डायरेक्टर सुरेश भट्ट का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। अंत में सीबीइओ द्वारका प्रसाद जोशी द्वारा खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान किए गए । इस अवसर पर एडवोकेट अनिल शर्मा , अनिल बघेरवाल , बोदू राम गर्ग , रामप्रसाद बारी, कुतुबदीन, पुष्पेंद्र हाड़ा , धनसिंह , आसिफ पिनारा, हंसा हाड़ा उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।