युवाओं ने सिर मुंडवा कर वानर का किया अंतिम संस्कार

0
360

करंट से वानर की मौत, शोभायात्रा निकाली

संवाददाता भीलवाड़ा। अरनीयारासा गांव में करंट से वानर की मौत हो गई। ग्रामिणों ने वानर की गाजे बाजो से शोभायात्रा निकालते हुए उसका अंतिम संस्कार किया। जानकारी के अनुसार गांव में एक पेड़ के बीचों बीच से गुजर रही विद्युत लाईन के चपेट में आने से बंदर नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई। बंदर की मौत को लेकर ग्रामीणों में विद्युत विद्युत विभाग के प्रति रोष जताया। ग्रामीण प्रकाश सुथार का आरोप था कि विभाग की लापरवाही से पेड़ के बीच से गुजर विद्युत लाईन को कई बार हटाने की मांग की गई लेकिन विभाग कर्मियों ने कोई सुनवाई नही की। बारीश के दिनों में भी ग्रामीणों ने करंट आने की शिकायत की थी।
कई दिनों से जल रही रात व दिन रोड़ लाईटे:-ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि कई दिनों से गांव में दिन व रात रोड़लाईटे जली रहती है। शिकायत पर विभाग ने इस ओर ध्यान नही दिया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।