हनुमानगढ़। युवा परिवार वेलफेयर फाउंडेशन ने सोमवार को सरकारी अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक विशेष सेवा अभियान शुरू किया। यह सेवा शहीद मोती राम मेहरा की स्मृति में की गई, जिन्होंने छोटे साहिबजादों और माता गुजर कौर जी की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया था। संस्था ने 10 से 26 तारीख तक सरकारी अस्पताल में दूध और बिस्किट की नि:शुल्क सेवा देने का संकल्प लिया है। अभियान का उद्देश्य मरीजों और उनके परिजनों को पोषणयुक्त खाद्य सामग्री प्रदान कर उनकी मदद करना है।
इस सेवा कार्यक्रम का नेतृत्व संरक्षक विक्रम सिंह रामगढ़िया ने किया। इस अवसर पर गोविंद सोनी, सचिन कौशिक, अजय सोनी, विजय सोनी, और अमित खन्ना जैसे फाउंडेशन के प्रमुख सदस्य भी मौजूद रहे। इन सदस्यों ने सेवा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। संस्था संरक्षक विक्रम सिंह रामगढ़िया ने कहा कि यह सेवा शहीद मोती राम मेहरा के बलिदान को श्रद्धांजलि देने और समाज में सेवा और त्याग की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास है। युवा परिवार वेलफेयर फाउंडेशन के इस प्रयास की अस्पताल के मरीजों और उनके परिजनों ने सराहना की। संस्था ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कल्याण कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई और समाज के अन्य संगठनों को भी इस प्रकार की पहल के लिए प्रेरित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।