गंगापुर के युवा आशुतोष ने निकाला म्यूजिक वीडियो

0
320

संवाददाता भीलवाड़ा। गंगापुर कस्बे के 19 वर्षीय युवा आशुतोष माटोलिया आशु ने खुद का लिखा और गाया म्यूजिक वीडियो जान बनाके रिलीज किया है। वीडियो के डायरेक्टर और एडिटर अश्विनी माली ने बताया कि आशुतोष ने इस वीडियो में एक्ट्रेस शिवांगी तिवारी के साथ अभिनय भी किया है। राजस्थान के कश्मीर उदयपुर की खूबसूरत वादियों में वीडियोग्राफी मुरली डांगी ने की। धरोहर म्यूजिक यू ट्यूब चैनल पर 4 नवम्बर को रिलीज होने वाले इस एल्बम में संगीत सचिन किन्नरिया ने दिया है। म्यूजिक की रिकॉर्डिंग गोस्वामी म्यूजिक स्टूडियो भीलवाड़ा में हुई। जबकि प्रोड्यूसर शुभम सोनी है। वीडियो एलबम में साहित्यकार योगेश दाधीच योगसा, रोहित विश्नोई सुकुमार, शंकर लाल गुर्जर, शरद सिंह चौहान, प्रशांत बेहरा का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।