बाजा वाल्ये रखी तू हाथ सिर ते, तुरे कल्ले हां ते मत्थे सरकारा नाल है – निशान भुल्लर

251

निशान भुल्लर, मनर्कीत औलख सहित अन्य मशहूर गायकारों गीतों के माध्यम ने युवाओं में भरा जोश
हनुमानगढ़।
 शनिवार को टाउन की नई धान मण्डी में आयोजित किसान महापंचायत का आयोजन हुआ। महापंचायत में मशहूर पंजाबी लेखक व गायकार श्रीबराड़, निशान भुल्लर, मनर्कीत औलख, फैजलपुरीया, गुरूजैज, गगन कोकरी, इन्द्र कौर, सार्थी के, करण काजला, प्रधान, हरिन्द्र भुल्लर, डीजे फलो सहित अन्य गीतकारों ने पंजाबी गीतों के माध्यम से युवाओं में जोश भरा। महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के आगु नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल, अभिमन्यु कोहाड़, मनजीत राॅय, सहित अन्य आगु नेताओं ने भी आमजन को तीनों काले कानूनों के बारे में जागरूक किया और इन तीनो काले कानूनों के लागु होने के बाद भविष्य में आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि इन तीनों काले कानूनों के लागु होते ही महंगाई चरम पर होगी और आमजन का जीवनयापन करना मुश्किल हो जायेगा। किसान अपने खेतों में मजदूर बन जायेगा और काॅपरेट हम पर राज करेगे। उक्त महापंचायत के आयोजन में अमन संधु, अक्शदीप बराड़, चरणदीप, शैरी दंदीवाल, अपारजोत बराड़, रिपूदमन, कुंवर, सद्दाम हुसैन, संजीव गोदारा, दुष्यंत, मनुज, साधा सिंह खोसा, रोहित चावला, मनजोत, अंकित भादू, रोमा बराड़, हैवन खोसा, दीपेन्द्र सिंह, मानवेन्द्र, दिलशाद संधु ने व्यवस्थाएं संभाली और कार्यक्रम का सफल बनाने में अपना सम्पूर्ण सहयोग दिया। महापंचायत के पश्चात हनुमानगढ़ के निकट गांव रामसरा में पंजाबी गायक निशान भुल्लर के निवास स्थान पर पंजाबी गायकार मनर्कीत औलख पहुचे जहां उन्होने गांव की मिट्टी को नमन करते हुए कहा कि हम सभी किसान के बेटे है और हमारा सबसे पहला धर्म किसानी है। उन्होने हनुमानगढ़ के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली बाॅर्डर में पहुचकर किसानों के इन तीनो काले कानूनों के विरोध में चल रहे आन्दोलन को मजबूत करने के बात कही। इसके पश्चात पंजाबी गायकार मनर्कीत औलख, पंजाबी गायकार निशान भुल्लर, पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य जोधा सिंह भाटी, आदर्श बाल निकुंज स्कूल के डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह सहित समस्त गांव के लोगों ने किसानी के नाम का पौधा गांव में लगाया और सभी को केन्द्र सरकार के तीनों काले कानूनों के विरोध में आन्दोलन को मजबूत करने की बात कही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।