योग से शरीर स्वस्थ और निरोग बनता है-गोविन्द कुमार

0
318

संवाददाता भीलवाड़ा। विद्या भारती भीलवाड़ा के तत्वावधान में शाहपुरा संकुल के ई योग शिविर के पांचवे दिन की शुरूआत प्रातः 06ः30 बजे क्रियात्मक सत्र के हुई। जिसमें योग प्रभारी ओमप्रकाश छीपा ने योगाभ्यास करवाया। योग के बौद्विक सत्र में आज गोविन्द कुमार प्रांत संगठन मंत्री विद्या भारती चितौड़ प्रांत का बौद्विक रहा बौद्विककर्ता के रूप में बोलते हुए गोविन्द कुमार ने बताया कि अगर आप जिम जाते हैं, तो यह आपके शरीर को तो तंदुरुस्त रखेगा, लेकिन मन का क्या. वहीं अगर आप योग का सहारा लेते हैं, तो यह आपके तन के साथ ही साथ मन और मश्तिष्क को भी तंदुरुस्त करेगा. योग मांस पेशियों को पुष्ट करता है और शरीर को तंदुरुस्त बनाता है, योगाभ्यास से आप रोगों से भी मुक्ति पा सकते हैं. योग से रोगों से लड़ने की शक्ति बढ़ती है. योग से शरीर स्वस्थ और निरोग बनता है. इसलिये हमें योग को अपने जीवन को अभिन्न अंग बनाना चाहिए। ई-शिविर में देवराज सिंह राणावत सचिव भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान भंवर सिंह राणावत सहसचिव भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान कपिल निम्बार्क शाहपुरा संकुल प्रमुख ने भी हिस्सा लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।