राजस्थान के क्रिकेटरों का यो-यो टेस्ट, नाथू सिंह सहित 6 फेल

0
382

राजस्थान: योयो टेस्ट के बारे में आपने सुना तो होगा। इस टेस्ट को पास नहीं करने के कारण ही युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे स्टार क्रिकेटर टीम इंडिया में स्थान बनाने में सफल नहीं हो सके। जिस तरह से टीम इंडिया में स्थान बनाने के लिए यो यो टेस्ट आवश्यक हो गया है उसी तरह से अब टीम राजस्थान ने भी टी20 टीम में स्थान बनाने के लिए राज्य के क्रिकेटरोंं का यो यो टेस्ट आवश्यक कर दिया है।

28 दिसंबर को आरसीए एकेडमी में सीनियर टीम के 25 क्रिकेटरों का यो यो टेस्ट हुआ। इनमें तेज गेंदबाज नाथू सिंह सहित राजस्थान के छह क्रिकेटर फेल हो गए। तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस टेस्ट में 19.3 अंक के साथ नंबर वन पर रहे।

राजस्थान के क्रिकेटरों के यो यो टेस्ट के लिए बेंच मार्क 16.1 रखा गया था। इसमें 14.3 स्कोर के साथ सबसे फिसड्डी रहे प्रणय शर्मा। टी20 चैलेंजर में हैट्रिक लेने वाले राजेश बिश्नोई (जूनियर) 14.7 अंक के साथ नीचे से दूसरे नंबर पर रहे। इसके बाद नंबर था सिद्धांत डोभाल (15.2), नाथू सिंह (15.3), अशोक बुढानिया (15.5) और अमित गौतम (15.8) का।

यो यो इंटरमिटेंट रिकवरी टेस्ट में तेज गेंदबाज दीपक चाहर सबसे ऊपर रहे। उन्होंने 16.1 बेंच मार्क से कहीं ज्यादा 19.3 के साथ खुद को सबसे ज्यादा फिट साबित किया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए भी 16.1 मिनिमम बेंच मार्क होता है। लेकिन विराट कोहली उसे भी क्रॉस कर 21 तक पहुंचते हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर औसतन 21 का स्कोर करते हैं। टीम राजस्थान के 25 क्रिकेटरों में दीपक चाहर के बाद नंबर था युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद (17.6) का। चंद्रपाल सिंह, अभिमन्यु लाम्बा और मानेंंद्र सिंह तीनों 17.3 का स्कोर करने में सफल रहे।

पंकज, सलमान राहुल ने नहीं दिया टेस्ट 
राजस्थान रणजी टीम के कप्तान तेज गेंदबाज पंकज सिंह, बल्लेबाज सलमान खान और राहुल चाहर अलग-अलग कारणों से इस यो-यो टेस्ट में शामिल नहीं हुए। पंकज सिंह एनसीए में हैं जबकि सलमान खान और राहुल चाहर अभी अंडर-19 टीम राजस्थान का हिस्सा हैं। इन दोनों को बंगाल के खिलाफ अंतिम मैच खेलना है।

ऐसे होता है यो यो टेस्ट 
खिलाड़ियों की एंडुरेंस परखने के लिए यो-यो टेस्ट ‘बीप’ टेस्ट का एडवांस वर्जन है। 20-20 मीटर की दूरी पर दो लाइनें बनाकर कोन रख दिए जाते हैं। एक छोर की लाइन पर खिलाड़ी का पैर पीछे की ओर होता है और वह दूसरी की तरफ दौड़ना शुरू करता है। खिलाड़ी को दो बीप्स के अंदर-अंदर लाइन तक पहुंचना होता है। अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहा तो उसे फेल माना जाता है। हर राउंड के बाद स्पीड बढ़ाई जाती है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)