WWE स्टार जॉन सीना ने रिंग में गर्लफ्रेंड से किया प्यार का इजहार, देखिए ये खास Video

0
572

नई दिल्ली: WWE सुपरस्टार जॉन सीना न केवल भारत बल्कि विश्वभर में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं, वह भी अपने प्यार के इजहार और शादी के लिए प्रपोज करने के अंदाज के कारण इतना ही नहीं वह अपनी मंगेतर के साथ रिंग के भीतर दर्शकों के सामने ही प्यार का इजहार करने लगे, जिससे दर्शक चौंक गए। इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ है…

जॉन सीना ने रेसलमेनिया 33 के दौरान मैच जीतने के बाद यह कदम उठाकर सबको चौंका दिया। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की को अंगूठी पहनाई। दोनों लंबे समय से साथ हैं। उन्होंने निक्की बेला को टैग टीम मैच जीतने के बाद प्रपोज किया। निक्की ने भी सीना के शादी के प्रपोजल को स्वीकार लिया और काफी स्तब्ध दिखीं। इतना ही नहीं इसके बाद दोनों फैन्स के सामने ही एक-दूसरे को किस करने लगे। खबरों के अनुसार यह सिलसिला रिंग के बाहर बैकस्टेज में भी चलता रहा।

पहले जीता मैच, फिर…
रेसलमेनिया 33 के तहत जॉन सीना और निकी बेला का मुकाबला रविवार को मिज़ और मरीस से था। सीना और निक्की की जोड़ी ने देखते ही देखते विरोधी को चित कर दिया। इसके बाद दोनों ने अपनी जीत का जश्न जिस तरह से मनाया, उससे सभी चौंक गए।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)