महाराणा प्रताप के चित्र पर कि पुष्पांजलि अर्पित, हिंदू संगठन ने निकाली वाहन रैली

0
167

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में महाराणा प्रतापकी482 वी जयंती पर हिंदू संगठनों ने वाहन रैली निकाली और भारत माता एवं महाराणा प्रताप के चित्र पर गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्पांजलि अर्पित की जानकारी के अनुसार हनुमान धाकड़ ने बताया कि गुरुवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर मुकेश लोहार ने झंडी दिखाकर कलींजरी गेट ठाकुर बाबा की बगीची से सैकड़ो हिंदू कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के मध्य सिंचाई विभाग बालाजी की छतरी सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहा बस स्टैंड होते हुए आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में पहुंचे जहां जयकारों के साथ पुष्प वर्षा के मध्य एवं तिलक लगाकर सभी हिंदू कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया एवं महाराणा प्रताप एवं भारत माता के चित्र पर विधिवत दीप प्रज्वलित कर गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्पांजलि अर्पित की गई
इस मौके पर दर्जनों वक्ताओं ने उद्बोधन में महाराणा प्रताप के चरित्र और अद्भुत साहस की कथाओं का विवेचन कर याद किया गया जिसमें प्रमुख रूप से शिव प्रकाश सोमानी हनुमान धाकड़ शंकर लाल गुर्जर प्रवीण सोनी जयंत जीनगर पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिव प्रकाश सोमानी शिक्षा अधिकारी मुख्य वक्ता कुंवर भगवत सिंह राणावत लुलास अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत समाज सदस्य विशिष्ट अतिथि लाल धाकड़, ठाकुर जोगेंद्र सिंह जी हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक हनुमान धाकड़, जिला अध्यक्ष शंकर गुर्जर , तहसील अध्यक्ष विट्ठल जी शर्मा नगर सह मंत्री देवी लाल गुर्जर, जिला सह संयोजक मनोज सिंह राठौड़ ,नवरत्न सिंह ,पार्षद भानु प्रताप सिंह, जन अधिकार मंच प्रवीण सोनी, कन्हैया वर्मा ,बीजेपी पार्षद राजेश सोलंकी पार्षद शिवराज सिंह चौहान, ,विश्व हिंदू परिषद जिला संयोजक कैलाधाकड़ ,सुनील दत्त पुंडरीक ,बसंत वैष्णव, प्रतीक गुर्जर, मुकेश प्रजापत , जयंत जीनगर,लालाराम बेरवा केकड़ी वाले एवं राजपूत समुदाय के कार्यकर्ता वक्ता मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।