जनरल बिपिन रावत सहित शहीदों को दी पुष्पांजलि

0
177

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ के सानिध्य मे उम्मेदसागर रोड गाडोलिया लोहार बस्ती मे शहीद जनरल बिपिन रावत सहित सभी शहीदों को को घुमंतू परिवारों की ओर से छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि पूरे राजस्थान में कई बस्तियों में शहीद जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। ताकि घुमंतू जातियों में राष्ट्रभक्ति का निर्माण हो, प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम के बाद-ईमित्र से श्रमिक कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में नाम जुड़वाने, प्रशासन शहरों के संग में पट्टा बनवाने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान मुकेश प्रजापत, मनोहर सिंह राठौड़, भगवत सिंह लूलास, राधेश्याम जीनगर सहित भाजपा एवं घुमंतू के पदाधिकारी उपस्थित थे। घुमंतू समाज से बाबूलाल गाडोलिया, सोहनलाल गाडोलिया, चांदमल, जगदीश,प्रह्लाद, भगवान, मंगलाराम गाडोलिया सहित कई घुमंतु परिवार उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।