डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का किया माल्यार्पण।

275

संवाददाता भीलवाड़ा। भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती के अवसर पर अंबेडकर सर्किल कोर्ट परिसर नयापुरा कोटा पहुंचकर अखिल भारतीय आदिवासी महिला विकास परिषद की महिलाओं ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रानी मीणा ने अपनी टीम को संबोधित करते हुए बाबा साहब के सिद्धांतों को आम जिंदगी में उतारकर धरातल तक उनके सपनों को पहुंचाने के लिए शिक्षा के माध्यम से संगठित होकर अधिकारों को प्राप्त करने की सलाह दी।
इस दौरान संगठन की प्रदेश महामंत्री पूर्व जिला प्रमुख कमला मीणा,कोटा संभाग की सचिव गायत्री मीणा,सोनिया मीणा, मीडिया प्रभारी सोनिया मीणा अधिवक्ता मधुबाला मीणा, सामाजिक महिला कार्यकर्ता बिटू मीणा,सुनीता मेघवाल,मंत्रालय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामजी लाल जी मीणा एसबीआई बैंक मैनेजर आसाराम मीणा,मेडिकल ऑफिसर सुरेश मीणा,कोटा यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ लिपिक मुकेश मीणा, कोटा भारतीय संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।