शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर पुजा अर्चना कराई

218

हनुमानगढ़। जंकशन कि नई धान मंडी  स्थित दुर्गा मन्दिर में सभी व्या,पारीयो  के सहयोग से शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का के तीसरे दिन पुजा अर्चना जिन्द्ल परिवार द्वारा कराई गई । आज कि  कथा में कथा वाचन नवल बिहारी शर्मा जी महाराज ने उपस्थित श्रदालुओं को महाभारत में होने वाले महायुद्ध के कारण को बताया और प्रवचन में कहा कि जब जब स्त्री का अपमान होता है तब तब भगवान धरती पर अवतार लेकर पापीयों का नाश करने के लिए अवतरीत होते है। और पापीयों का संघार करते है। उन्होने बताया कि जो मनुष्य स्त्री का अपमान करता है वो ना इस लोक और ना ही दुसरे लोक में सुख प्राप्त नही कर सकता। आज श्रीमद् भागवत कथा में विधुर विधुरानी की मनमोहक झांकी का दृश्य दिखाया गया ।कथा के बाद श्रदालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। समिति के आयोजन समिति के सदस्य अमरनाथ सिंगला, गोपाल जिंदल व श्यामसुंदर झवर ने बताया कि कथा  7 मार्च से 14 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक के जा रही है । इस आयोजन में सोम प्रकाश अग्रवाल, कृष्ण गर्ग, आत्मा सिंगला, संदीप मितल, तिलोक जिन्दल, रमेश जिन्दल नरेश मितल, संदीप मित्तल, अमरनाथ सिंगला, गोपाल जिंदल, राकेश सिंगला, सुरेन्द्र बलाड़िया, राजेश सिंगला, त्रिलोक चंद, मंगतराय जिंदल, का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।