चारभुजा नाथ मंदि‍र नि‍र्माण के लि‍ये हुआ भूमि‍ पूजन

0
458

संवाददाता भीलवाड़ा। तसवारिया बांसा मे स्थित चारभुजा मंदिर के निर्माण को लेकर चारभुजा समिति अध्यक्ष घीसुलाल जाट की अध्यक्षता में ग्रामवासियों ने किया चारभुजा नाथ की स्थापना हेतु भूमि पूजन किया। अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम में श्री चारभुजा नाथ का मंदिर लगभग चार सौ साल पुराना होने के कारण मंदिर चारो तरफ से झर झर अवस्था मे हो रहा था।इस पर ग्रावासियों ने विचार विमर्श करके चारभुजा नाथ का शिखरनुमा मंदिर निर्माण का उद्देश्य बनाया और आज श्री चारभुजा नाथ के मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया।भूमि पूजन पं.शिवजीराम दाधीच ने करवाया। इस सुअवसर पर सरपंच शंकर लाल गुर्जर, सुरजकरण जाट, शिवजीराम टेलर, सुवालाल चौधरी, रतन लाल वैष्णव, बृजेश दाधीच, रामप्रसाद जाट, नारायण लाल जाट, भंवर लाल पटेल, रामपाल सेन, नन्दकिशोर शर्मा, सुखा गोस्वामी, सत्यनारायण प्रजापत, रामलाल प्रजापत, किशन लाल गुर्जर, बालुलाल जाट, लादुलाल लुहार, जगदीश सेवदा, अशोक जाट, ईश्वर चाड, सोजीराम बडार, भैरू गोस्वामी, रूगनाथ जाट एंव समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।