हल्दी से दियाड़ी बनाकर की पूजा अर्चना

972

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के भटेडा में दियाड़ी पूजन किया गया। भाकर गौत्र (कलाल) समाज में सिंदूर की बजाय हल्दी की दियाड़ी बनाने की परंपरा है। दिनेश कुमार भाकर (कलाल) ने बताया कि हमारे कलाल समाज की अन्य गोत्र में सिंदूर की दियाड़ी बनाने की परंपरा है।जबकि भाकर गोत्र में वर्षों से हल्दी से दियाड़ी बनाने की परंपरा चली आ रही है। हल्दी से कुलदेवी के प्रतीक चिन्हों की आकृति को दीवार पर उकेरी जाती है। फिर परिवारजनों के साथ मिलकर उसकी पूजा अर्चना कर चावल लापसी आदि प्रसाद का भोग लगाकर दियाड़ी पूजन किया जाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।