सिद्ध पीठ श्री जामुनिया श्याम देवनारायण भगवान मंदिर पर नवरात्रि में विधि विधान से पूजा अर्चना

0
183

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में ढिकोला ग्राम में श्री जामुनिया श्याम देवनारायण भगवान मंदिर स्थित हैं जहाँ भक्तों की सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती है।श्री देवनारायण भगवान मंदिर के पुजारी महादेव गुर्जर ने बताया कि हर वर्ष नवरात्रि में भगवान श्री देवनारायण मंदिर पर विद्वान पंडित द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना होती हैं और दूर दराज से भक्तों का ताता लगा रहता है श्री देवनारायण भगवान का शनिवार रविवार दिन होने के कारण दूर दराज भक्तों का तांता लगा रहता श्री देवनारायण भगवान मंदिर 1100 वर्ष पुराना है जहां पर भगवान श्री देवनारायण भगवान की प्रतिमा है और साथ ही श्री देवी जगदंबे भी विराजमान है और काशी के भैरवनाथ भी विराजमान है धूनी माता,भगवान भोलेनाथ भी स्थापित है। आचार्य पंडित गौ कृष्ण बाबू जी महाराज ने बताया कि नवरात्रि पर प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाती है दुर्गा सप्तशती के पाठ प्रतिदिन होते हैं आरती के बाद पुष्पांजलि के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है।प्रतिदिन भगवत सत्संग कथा का सांय 7:30 बजे आयोजन होता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।