बच्चो का शिक्षा स्तर गिरने की चिंता, ग्रामीणों ने की स्कूल खोलने की मांग

0
306
हनुमानगढ़। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जंडावाली ब्रांच कमेटी के नेतृत्व में शुक्रवार को गांव जंडावाली के ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के द्वारा ग्रामीणों द्वारा मांग की गई कि कोरोना महामारी के कारण पिछले काफी लंबे समय से बंद पड़े सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों को करोना गाइडलाइन के अनुसार सुचारू रूप से शुरू किया जाए और उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाएं बंद होने के कारण बच्चों का शिक्षा स्तर काफी गिर रहा है और माता-पिता को बच्चों के भविष्य की चिंता के कारण मानसिक परेशानी हो रही है आसपास के दूसरे राज्यों में क्रोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शिक्षण संस्थाएं खुल रही है लेकिन राज्य की गहलोत सरकार स्कूल खोलने की घोषणा तो कर रही है लेकिन खोल नहीं रही है यह हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार में डालने की कोशिश कर रही है जिसको हम किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देंगे और उन्होंने मांग की है कि अगर जल्द ही राज्य की गहलोत सरकार शिक्षण संस्थाओं को सुचारू रूप से शुरू नहीं करती है तो मजबूरन हमें आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी आज के इस प्रदर्शन में कोमरेड रघुवीर सिंह वर्मा, कॉमरेड अमीर खान,कॉमरेड दारा सिंह, अफसर अली, राजकुमार, मनोज कुमार, हरदेव सिंह,भूपेंदर, आजम खान, मेघराज, गुरमीत भुल्लर, पाला राम, रीछपाल सिंह, बूटा सरपंच, व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।