भारत Vs न्यूजीलैंड: विराट-श्रेयस के शतक की बदौलत भारत ने दिया न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट

0
191
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ind vs nz के बीच सेमीफाइनल मैच चल रहा है। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर्स को चियर्स करने कई फिल्मी सितारे पहुंचे हैं

Semifinal India vs New Zealand: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपने करियर का 50वां शतक पूरा किया। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 100 रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने सचिन तेंदुलकर (49 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा।

कोहली अब वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली ने 80 रन बनाते ही सचिन का रिकॉर्ड यह तोड़ दिया। सचिन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। कोहली वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

विराट कोहली 113 बॉल पर 117 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टिम साउदी ने डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया। कोहली ने अय्यर के साथ 128 बॉल पर 163 रन की पार्टनरशिप की। कोहली ने 50वां वनडे शतक बनाया। कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शुभमन गिल 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। टीम ने 37 ओवर में एक विकेट पर 270 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच शतकीय पार्टनरशिप हो चुकी है।

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई बैटर कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया। संगाकारा ने 216 बार 50+ रन बनाए हैं, जबकि विराट 217वीं बार यह कारनामा कर चुके हैं। विराट अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (217 बार) के बराबर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर इस मामले में टॉप पर हैं। उनके 264 है।

वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन के मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने इस वर्ल्ड कप में आठ बार 50+ रन बनाए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर 2003 वर्ल्ड कप में 7 और शाकिब अल हसन ने 2019 वर्ल्ड कप में 7 बार 50 प्लस रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल आज, अब होगी रोहित-कोहली की असली परीक्षा, जानें क्या है टीम इंडिया का फियर ऑफ फेल्योर?

शुभमन गिल 65 गेंद में 79 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। हालांकि, वह आउट नहीं हुए हैं। मुंबई की गर्मी की वजह से उन्हें समस्या हुई और वापस जाना पड़ा है। अब विकेट गिरने पर वह फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। फिलहाल श्रेयस अय्यर और विराट कोहली क्रीज पर हैं। 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 173/1 है।

कप्तान रोहित शर्मा 29 बॉल पर 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टिम साउदी ने केन विलियमसन के हाथों कैच कराया। टिम साउदी ने रोहित को वनडे पावरप्ले में 5वीं बार आउट किया है। रोहित ने शुभमन गिल के साथ 50 बॉल पर 71 रन की साझेदारी की।

ये भी पढ़ें: The railway man : अपनी पहली वेब सीरीज पर, पिता को लेकर बाबिल खान का बड़ा बयान! कहा पिता कि छाया…

रोहित का नया रिकॉर्ड

  • रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के पावरप्ले में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप पावरप्ले में 19 सिक्स लगाए। रोहित ने पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। मैकुलम ने 2015 वर्ल्ड कप में पावरप्ले के दौरान 17 सिक्स जमाए थे।
  • रोहित शर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज हैं। वे इस सीजन में 28 छक्के जमा चुके हैं। रोहित ने पिछले मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल के 22 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है।

ये भी पढ़ें: चीन ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट, जानिए इसके बारें में सबकुछ

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।