हनुमानगढ़।विश्व आदिवासी दिवस हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आदिवासी मीणा समाज हनुमानगढ़ द्वारा नो अगस्त को बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जंक्शन बाईपास स्थित आदिवासी मीणा सामुदायिक भवनमें जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में उक्त निर्णय लिया गया।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को भव्य रूप से बनाने के लिए अपने-अपने विचार रखे गए। सर्व सम्मति से कक्षा 10वीं, 12वीं में 80% या इससे अधिक प्रतिशत अंक लाने वाले मेघावी विधार्थियों, नीट एवं आईआईटी में सलेक्शन होने वाले छात्र-छात्राओं, राजकीय सेवा से सेवानिवृत एवं नवनियुक्त कर्मचारियों, भामाशाह,समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन होने वाले प्रतिभा सम्मान एवं मिलन समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित करवाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति उपाध्यक्ष गोवर्धन मीणा,संरक्षक भीमाराम,कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र,सचिव पप्पू राम, प्रचार मंत्री विनोद कुमार, संगठन मंत्री प्रेम राज,जिला मीडिया प्रभारी पी.आर.मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष रावतसर धर्मेंद्र मीणा, दानाराम मीणा, संतोष मीणा,पप्पू राम ठेकेदार,मुकेश चंद,इंद्राज, हरकेश, लक्ष्मण,रामावतार,देशराज,दयारा म, पांचूराम, राजेश कुमार सहित भारी संख्या में मीणा समाज के लोग मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।