आदिवासी मीणा समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस समारोह पूर्वक मनाया

0
387
हनुमानगढ़। आदिवासी मीणा समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मंगलवार को जंक्शन स्थित मीणा समाज के सामुदायिक भवन मीणा समाज समिति अध्यक्ष बजरंग लाल मीणा व उपाध्यक्ष भागचंद मीणा की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जिला कलेक्टर नथमल डिडेल,विशिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख कविता मेघवाल, कालीबंगा पुरातत्व विभाग के निदेशक गोविंद सिंह मीणा,एसकेडी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रामअवतार मीणा,सेवानिवृत एसडीएम रामरख मीणा,सेवानिवृत डीएसपी भागला राम मीणा थे।कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियो गणों धर्मशाला प्रांगण में पौधारोपण कर किया गया।कार्यक्रम में वर्ष 2021- 22 में कक्षा 10वीं व 12वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले मीणा समाज के छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ओर इस वर्ष सेवानिवृत होने वाले  व राजकीय सेवा में नव पदस्थापित होने वाले  समाज के कर्मचारियों का भी दोशाला ओढ़ाकर व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में बच्चो के साथ साथ बड़ो ने अपनी संस्कृति से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर सबका मन मोह लिया। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने सभी को एकजुट रहकर समाज को आगे बढ़ाने के का आह्वान किया।उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपने बच्चों को उच्चशिक्षित करने की नसीहत देते हुए कहा कि आज मैंने जिन बच्चो को सम्मानित किया है उनमें बालिकाओं का प्रतिशत बहुत ज्यादा है बालिकाओं ने बालको से अधिक अंक प्राप्त किये है लड़कियां हर वर्ग में अग्रणी है इसलिए लड़का और लड़की में कभी कभी भेदभाव न करते हुए समान मानना चाहिए।मंच संचालन मीणा समाज कमेटी के प्रचार मंत्री श्री पवन मीणा ने किया।
अंत मे अतिथियों का कमेटी सदस्यो द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में कमेटी के कोषाध्यक्ष दाना राम मीणा,हरिराम मीणा,ब्रिज लाल मीणा,सरदारमल मीणा,भीमाराम मीणा, रामकिशन मीणा,पप्पूराम मीणा,सीआई इंद्र चंद्र मीणा,सुभाषचंद्र मीणा,कनिष्ठ अभियंता दीनेश मीणा,दीपक मीणा,मदन लाल मीणा, सुरेश मीणा,गोवर्धन मीणा,ठेकेदार पप्पूराम मीणा, विनोद मीणा, बृजलाल मीणा, चेतराम मीणा, आशुतोष मीणा,कैलाश मीणा,लक्ष्मण मीणा,अजीत मीणा,रामअवतार मीणा आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं