मॉडल स्कूल में मनाया विश्व गौरैया दिवस

472

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल मे 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया गया।डॉ विकास टेलर व्याख्याता जीव विज्ञान ने विद्यार्थियों के साथ अपने विचार साझा करते हुए बताया कि सन 2010 से ही प्रत्येक 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है। डॉ. टेलर ने बताया कि पूर्व में हमारे घरों के आसपास आसानी से गौरैया दिखाई दे जाती थी लेकिन वायु प्रदूषण एवं मोबाइल तरंगों की वजह से धीरे-धीरे इनकी संख्या में कमी आ रही है गोरैया हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण परभक्षी का कार्य करती है तथा फसलों को हानि पहुंचाने वाले हैं कीटों का भक्षण करती है इस अवसर पर डॉ. टेलर ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को अपने घरों में गौरैया के लिए पेपर हाउस बनाना चाहिए तथा इनके दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए वर्ष 2021 में विश्व गौरैया दिवस की थीम आई लव गौरैया रखी गई है l छात्रा भाविका सोनी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्तियों को गौरैया एवं अन्य पक्षियों के प्रति प्रेम एवं लगाव रखना चाहिए ताकि प्रकृति द्वारा प्रदत इस अमूल्य प्राणी के जीवन को बचाया जा सके तथा हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए प्राकृतिक जीव जंतुओं को सहेज करें l

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।