स्काउट गाइड द्वारा विश्व स्कार्फ दिवस का आयोजन

0
1389

शाहपुरा-राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा ने आज सी.ओ . गाइड अनीता तिवारी के निर्देशानुसार स्थानीय संघ कार्यालय कृषि उपज मंडी के सामने विश्व स्कार्फ दिवस का आयोजन किया।
स्थानीय संघ सचिव एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि विश्व स्कार्फ दिवस के अवसर पर कोरोना महामारी से बचाव की गाइडलाइन को प्रदर्शित करने वाले बोर्ड पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के एवं देश विदेश के स्कार्फ का प्रदर्शन कर कोरोना बचाव की सरकारी गाइडलाइन का प्रचार प्रसार व स्काउटिंग भावना को प्रदर्शित किया गया। नए स्कार्फ पहनाकर स्काउट को प्रतिज्ञा का दौहरान करवाया गया । स्थानीय संघ कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद धोबी के सहयोग से इस अवसर पर स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर पौधारोपण भी किया गया। जोशी ने अपने उद्बोधन में बताया कि विश्व स्कार्फ दिवस मनाने का उद्देश्य सभी पूर्व और सक्रिय स्काउट्स को सार्वजनिक रूप से अपने स्काउट स्कार्फ को पहनने के लिए प्रेरित करना ताकि दूसरे लोगों को स्काउंटिंग भावना देखने का अवसर मिल सके, यह स्काउट की वफादारी, विश्वसनीयता, दूसरों के लिए सहायक और नियमों का पालन करने को प्रेरित करता है ।यह दिन दुनिया भर के स्काउट गाइड के लिए एक अलग ही गर्व का दिन है जो अपनी स्काउटिंग भावना लोगों को दिखाते हैं और अपने आप को स्काउट गाइड होने पर गर्व महसूस करते हैं। आयोजन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के स्काउट किशन बेरवा के साथ अन्य स्काउट गाइड उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।