विश्व जनसंख्या दिवस मनाया राजस्थान में सेटेलाईट चिकित्सालय प्रथम एक लाख रूपये का पारितोषिक मिला

0
280

शाहपुरा-सेटेलाईट चिकित्सालय में चिकित्सालय प्रभारी डॉ अशोक जैन की अगुवाई में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस मौके पर डॉ हीरापाल मीणा, डॉ अमीत गुप्ता, डॉ श्रृद्धा जैन, डॉ रवी कुमार वर्मा, डॉ अभय धाकड़ आदि चिकित्सकों ने नर्सिग स्टाप उत्सव सोमाणी, नवीन जैन, अहमद खां, भंवर खां कायमखानी, अनिल शर्मा, अजय शर्मा, अशोक चौधरी आदि उपस्थिति कर्मियों को परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रति जागरूक रहने को कहा।
समूचे राजस्थान में शाहपुरा सेटेलाईट चिकित्सालय प्रथम:- प्रभारी डॉ जैन ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस मौके पर जयपुर में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा की अगुवाई में परिवार कल्याण प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम की उपलब्धियों को लेकर विडिय़ों कॉन्फे्रसिंग के जरीये हुए कार्यक्रम हुआ। जिसमें मंत्री डॉ शर्मा ने शाहपुरा सेटेलाईट चिकित्सालय को व्यक्तिश: संस्थागत उपलब्धी में समूचे राजस्थान में प्रथम रहने की घोषणा करते हुए सम्मानित किया तथा एक लाख रूपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की। विडियो क्रांफे्रसिंग में डॉ जैन ने चिकित्सा स्टाप बढ़ाये जाने की मांग पर जिस पर डॉ शर्मा ने अस्पताल में अत्याधुनिक मशीने देने के साथ ही चिकित्सालय में चिकित्सा स्टाप देने का आश्वासन भी दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।