शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय पर विश्व मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम दिवस सप्ताह के अन्तर्गत 20 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित होगा। जानकारी के अनुसार सीएमएचओ डॉ० सी.पी. गोस्वामी एवं पीएमओं डॉ०अशोक कुमार जैन ने बताया कि विश्व मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला चिकित्सालय शाहपुरा के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। जिसका विधिवत उद्घाटन डॉ०हीरापाल मीणा वरिष्ठ विशेषज्ञ के द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ० मनीषा ओमप्रकाश शर्मा कैलाश गोठवाल उमेश चांगल आदि मौजूद रहे।डॉ० मनीषा के द्वारा रोगियों को विश्व मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख से सम्बन्धित बीमारियों से बचने के तरीके बताये गये रोगियों का ईलाज किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।