शाहपुरा में वर्ल्ड नर्सेज डे समारोह मनाया गया

315

संक्रमण के दौर में भी मेडिकल हेल्थकेयर स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण- न्यायाधीश ओझा

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा की सेटेलाइट चिकित्सालय में आज वर्ल्ड नर्सेज डे मनाया गया। चिकित्सालय प्रभारी डॉ अशोक जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम मे फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस को वल्ड नर्सेज दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान डॉ हीरापाल मीणा सहित नर्सिंग स्टाफ के सभी सदस्यगण मौजूद थे। चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक जैन व डॉक्टर कृपाल मीणा ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक जैन ने चिकित्सालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग कर्मियों का सम्मान भी किया।
इसी दौरान वर्चुअल कार्यक्रम में नर्सेज के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान मेडिकल हेल्थकेयर से जुड़े सभी सपोर्ट स्टाफ के द्वारा वर्ल्ड नर्सेज डे वर्कशॉप का आयोजन किया। आनलाइन मीट में मुख्य वक्ता के रूप में तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा के अध्यक्ष एवं अपर जिला न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा ने कहा कि इस विश्व व्यापी महामारी में पूरे विश्व ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के साथ मेडिकल हेल्थकेयर स्टाफ की भूमिका को नजदीक से देखा, परखा और समझा है। आमजन की दिन-रात सेवा करते चिकित्सक एवं नर्सेज स्वयं संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। किन्तु सेवा में समर्पित मेडिकल कार्य कर्ता आमजन को राहत देने में लगे हैं। नर्सेज डे पर आमजन भी चिकित्सा कर्मियों को हृदय से आभार व्यक्त करके उनकी होंसला अफजाई कर सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।