संवाददाता शाहपुरा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट शाहपुरा में वन विभाग के सहयोग से आज विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया वन अधिकारी थानमल परिहार ने उपस्थित छात्र छात्राओं को विश्व पृथ्वी दिवस के बारे में बताया तथा कहा कि हम सबको मिलकर पृथ्वी को प्रदूषित होने से बचाना है संस्था प्रधान देवी लाल बेरवा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए तथा सिंगल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए सार्वजनिक परिवहन के साधनों का उपयोग करना चाहिए इस अवसर पर वन विभाग द्वारा विद्यालय प्रांगण में एक पौधा भी लगाया गया और पक्षियों को पानी पिलाने के लिए विद्यालय प्रांगण में परिंडे भी बांधे गए इस अवसर पर वन विभाग के विश्राम मीणा दुर्गेश सैनी गोपाल बागवान श्रीमती सुधा पारीक वर्षा व्यास भी उपस्थित रहे।सभी ने पृथ्वी को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया।साथ ही
प्रताप सिंह बाहरठ राजकीय महाविद्याय शाहपुरा में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष पर पक्षियों के लिए पानी के परिंडे बांधे। कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर ने बताया कि बढ़ती गर्मी व तेज धूप को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे लगाना जरूरी है। महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य रामावतार मीणा, मूलचंद खटीक, महेंद्र मीणा, छात्र नेता विजेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान छात्र आदित्य वर्धन सिंह राणावत, हितेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह हाड़ा, दीपक खटीक सहित अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।