बैटिंग करते हुए धोनी ने की बांग्लादेश की फिल्डिंग सेट, तो Viral हुआ ऐसा Video

0
550

खेल डेस्क: टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर, बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। मंगलवार को खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ के दूसरे प्रैक्टिस मैच में 78 गेंद पर 113 रनों की शानदार पारी तो सुर्खियों में है कि लेकिन मैच के दौरान जो मैदान में हुआ वो ज्यादा चर्चा में है।

दरअसल, कल मैच के दौरान भारतीय पारी का 39वां ओवर फेंका जाना था और स्ट्राइक पर महेंद्र सिंह धोनी थे। बांग्लादेश के स्पिनर सब्बीर रहमान गेंदबाजी कर रहे थे। सब्बीर जैसे ही ओवर की पहली गेंद फेंकने के लिए आगे बढ़े तभी धोनी ने गेंदबाज को रुकने का इशारा किया। इसके बाद धोनी ने लेग साइड के एक फील्‍डर को सही जगह पर खड़े होने को कहा जिससे सब्बीर भी सहमत नजर आए और इसके लिए उन्होंने हाथ दिखाकर धोनी को धन्यवाद दिया।

मैच खत्म होने के बाद जब शब्बीर से पूछा कि क्या धोनी फील्ड पर खड़े एक फील्डर को सही जगह बता रहे थे। इस पर शब्बीर भी हंस पड़े और कमेंटेटर्स भी। आपको बता दें, फील्डिंग हो या डीआरएस कप्तान विराट कोहली मैच के दौरान धोनी से इसके बारे में राय जरूर लेते हैं। कहा जाता है धोनी मैदान और खेल के माहौल को जल्दी समझ जाते हैं।

धोनी का बांग्लादेश को फील्डिंग सेट करने में मदद करना सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आया। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, धोनी है तो मुमकिन है। वहीं कई यूजर्स ने इसे अच्छी खेलभावना बताई। बता दें, धोनी  ने 78 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल हैं। इन दोनों पांचवें विकेट के लिये 164 रन की साझेदारी करके भारत को चार विकेट पर 102 रन की संकटपूर्ण स्थिति से उबारकर सात विकेट पर 359 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश की टीम इसके जवाब में 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गयी थी।

ये भी पढ़ें:
सॉरी मोदी जी, शपथग्रहण में नहीं आऊंगी, ट्विटर पर बताया आखिरी वक्त पर यू-टर्न लेने कारण
नाबालिग दलित लड़की का सामूहिक बलात्कार के बाद जिंदा जलाया, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग
डॉक्टर पायल तडवी आत्महत्या मामले में सभी 3 आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
मोदी कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह, यहां जानें समय और मेहमानों के बारे में सब कुछ
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर RBI का बड़ा फैसला, पैसे भेजने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं