ख़ुशी परियोजना द्वारा ढीकोला मे मनाया गया विश्व स्तानपान जागरुकता सप्ताह

0
144

संवाददाता शाहपुरा। ख़ुशी परियोजना द्वारा ढीकोला मे मनाया गया विश्व स्तानपान जागरुकता सप्ताहशाहपुरा भीलवाड़ा हिंदुस्तान जिंक,केयर इंडिया महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना के अंतर्गत शाहपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढीकोला की सभी आंगनबाडियो का राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज विश्व स्तनपान जागरूकता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में गणपत खटीक, अर्चना औझा एनम् आशा सेन रहे अतिथि रहे। कार्यक्रम के शुरुआत में दीप प्रज्वलित किया गया एवं फील्ड समन्वयक रेगर द्वारा सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया खुशी परियोजना की जानकारी दी गई कलस्टर समन्वयक रघुवीर प्रसाद शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी गर्भवती एवं धात्री माताओं के साथ स्तनपान की विस्तार से चर्चा की गई जिसमें स्तनपान को लेकर महिलाओं में व्याप्त अंधविश्वास क़ो खत्म करने का प्रयास किया गया।

जन्म के तुरंत बाद बच्चे को माता का दूध पिलाने हेतु समझाया गया एवं महिलाओं के साथ खुली प्रश्नोत्तरी की गई जिसने महिलाओं को प्रश्न पूछे गये सही जवाब देने वाली महिलाओं को मुकुट एवं दुपट्टा पहनाकर प्रोत्साहित किया गया । साथ ही कार्यक्रम के दौरान गोद भराई की रस्म का आयोजन किया गया जिसमे नसीम मंसूरी , सुनीता वैष्णव, नारायणी रेगर की गोद भराई की गई ।कलस्टर समन्वयक हंसा शर्मा और महेश वैष्णव द्वारा स्तनपान रंगोली बनाई गई और महिलाओं को राखी बांधी गई।कार्यक्रम के अंत में कलस्टर समन्वय लक्ष्मण बीरम द्वारा सभी को अल्पाहार वितरण किया गया सभी का धन्यवाद दिया गया एवं बैठक का समापन किया गया।आंगनबाड़ी स्टाफ से ढीकोला ग्राम पंचायत की सभी आगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी उपस्थित रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं