वर्ल्ड चैंपियनशिप: साइना-सिंधु ने रचा इतिहास, ऐसा हुआ तो भिड़ेंगी फाइनल में

पुरूष एकल में श्रीकांत की हार के साथ ही उनकी चुनौती खत्म हो गई। आठवीं सीड श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में कोरिया के सोन वान हो ने हराया।

435

ग्लासको: देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधू ने इतिहास रच दिया है। दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2017 के सेमीफाइनल में एंट्री कर भारत के लिए कम से कम दो मेडल पक्के कर दिए हैं।बता दें कि ऐसा पहली बार है जब भारत को वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो मेडल हासिल होंगे। यह मुकाबला साइना के लिए आसान नहीं था। सिंधु इससे पहले 2013 और 2014 में भी ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं।

करीब एक घंटे 14 मिनट तक चले संघर्ष में साइना ने गिलमोउर को 21-19, 18-21, 21-15 से मात दी। इससे पहले, पी. वी. सिंधु ने भी महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की सुन यू को मात देते हुए अंतिम चार में प्रवेश किया। विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने 39 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को 21-14, 21-9 से मात दी।

ऐसा हुआ तो भिड़ेंगी फाइनल में
सेमीफाइनल में सिंधु का सामना चीन की ही चेन यूफेई से होगा, जिन्होंने एक और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाइलैंड की रातचानोक इंतानोन को कड़े मुकाबले में 14-21, 21-16, 21-12 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सिंधु और साइना अगर अपने-अपने सेमीफाइनल मैचों में जीत हासिल कर लेती हैं, तो फाइनल में दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होंगी।

उधर पुरूष एकल में श्रीकांत की हार के साथ ही उनकी चुनौती खत्म हो गई। आठवीं सीड श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में कोरिया के सोन वान हो ने हराया। टॉप सीड सोन वान ने श्रीकांत को 21-14, 21-18 से हराया। कोरियाई खिलाड़ी ने 49 मिनट में जीत दर्ज की। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी वान हो और 10वें नंबर के श्रीकांत के बीच इससे पहले तक 4-4 का रिकॉर्ड था। इस साल दोनों खिलाड़ियों के बीच आस्ट्रेलियन ओपन और इंडोनेशिया ओपन में हुई टक्कर में श्रीकांत ने जीत हासिल की थी लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में इन दोनों हारों का बदला चुका लिया।

गुरमीत राम रहीम से जुड़ी अन्य खबरों को यहां पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)