नशा मुक्त गांव के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया

0
54

हनुमानगढ़। निकट गांव जोड़किया में गुरूवार को नशा मुक्त गांव के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि पूर्व प्रान्त संयोजक बजरंग दल आशीष पारीक,आकाशदीप धालीवाल,, आज गाँव जोड़किया में नशे के खिलाफ ग्राम सभा की गयी। कार्यशाला में नशे की वजह से गांव में युवाओं की पीढ़ी में चोरी और गुंडागर्दी बढ़ने पर चिंतन किया गया और पुरे गाँव द्वारा एकमत होकर नशा बेचने और उनकी मदद करने वालो का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय सर्वसहमति से लिया गया। वक्ताओं ने साफ तौर पर कहा कि नशा से कोई समझौता नहीं।आशीष पारीक ने कहा कि यह भारत की युवा शक्ति को भट काने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की गई एक साजिश है. युवा नशे में रहेगा तो वह भारत के विकास और अपने विकास को लेकर कोई भी योजना को क्रियाविधि नहीं कर पाएगा। हमें हमारे गांव में खेल प्रतियोगिताओं पर एवं शारीरिक विकास की ओर ध्यान देना होगा हर गांव में अखाड़े एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवा कर युवाओं को इससे जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि नशा दरअसल मानव के नाश का जड़ है।

पारिवारिक कलह से लेकर अपराध करने तक में नशा की भूमिका महत्वपूर्ण है, इसलिए नशा के खिलाफ हमसब को मिलकर लड़ना होगा। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में दो तीन परिवार भारी मात्रा में नशा बेचने का कार्य कर रहे है, ग्रामीणों ने पुलिस को भी सुचना दे दी, परन्तु पुलिस भी मौन है, जिस कारण ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस प्रशासन को सुचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की, अब ग्रामीण अपने गांव की संभाल स्वयं अपने हाथ में ले रहे है और अब गांव में नशे को बिल्कुल बिकने नही दिया जायेगा और अगर नशा बिकेगा तो ग्रामीण आर पार की लड़ाई लड़ेगे। सभा को विक्रम नैन, दलीप सुथार,रघुवीर गोदारा, प्रेम सिंह, सुनील सुथार, मुकेश तरड़, राजू गोदारा प्रसन्न सिंह साहबराम, भंवर सिंह, प्रेम माहिया, लक्ष्मण गोदारा, मांगीलाल, भोलू, बेगाराम, संजय गोदारा, पंकज सैन,  सुनील, मुकेश गोदारा, गोरी शंकर, गोविंद राम ने संबोधित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।