उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग हनुमानगढ द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया

42

हनुमानगढ़। पोषण अभियान अंतर्गत मीडिया प्लान वित्तीय वर्ष 2024-25 के क्रियान्वयन हेतु जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 26.03.25 को जाट भवन कचहरी रोड़ हनुमानगढ जंक्शन में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग हनुमानगढ द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री प्रवेश कुमार सोलंकी उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास द्वारा की गई। जिले में पोषण अभियान अंतर्गत टेक होम राशन हेतु पोषण ट्रेकर पर लाभार्थियों हेतु  थ्त्ै  कार्य में उत्कृष्ट करने वाली महिला पर्यवेक्षकों श्रीमती कमलजीत कौर परियोजना हनुमानगढ़ ग्रामीण, श्रीमती रजीन परियोजना हनुमानगढ़ ग्रामीण एवं श्रीमती वीरपाल कौर परियोजना कार्यालय पीलीबंगा को एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं श्रीमती इमानती कार्यकर्ता  गांधी बड़ी, श्रीमती जसविन्दर कौर कार्यकर्ता वार्ड नम्बर 10बी, श्रीमती सर्वजीत कौर कार्यकर्ता 16पीबीएन, श्रीमती प्रतिभा बिश्नोइ कार्यकर्ता 7आरडब्ल्यूएम, श्रीमती सिलोचना लखासर बी, श्रीमती सिमरजीत कौर कार्यकर्ता चर हीरा सिंह वाला, श्रीमती सरोज कार्यकर्ता खाराखेड़ा सी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री प्रवेश कुमार सोलंकी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग हनुमानगढ़ द्वारा बताया गया कि पोषण अभियान की शुरूवात 08 मार्च 2018 को राजस्थान झुझुनू जिले से माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के रूप में की गई थी जिसका नाम परिवर्तन कर पोषण अभियान कर दिया गया।

पोषण अभियान के अन्तर्गत जिले में सभी विभागों के समन्वय एवं आम लोगों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम हुए हैं। कार्यक्रमों में गोदभाराई अन्न प्राशन, जन स्वास्थ्य एवं संदेश दिवस, सुपोषण दिवस, व्यंजन प्रतियोगिताएं, नारा लेखन एवं रैलियों के साथ-साथ स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता एवं जिम्मेदार पुरूष को सम्मनित करने जैसे कार्य किए गये। श्री सोलंकी द्वारा पोषण टैªकर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर सम्मानित हो चुकी कार्यकर्ताओं ने फील्ड में अनेक समस्याओं होने के बाबजूद कार्य कैसे सफलतापूर्ण पूर्ण किया गया उस बारे में उन्होने अपने अनुभव साझा किये। बाल विकास परियोजना अधिकारी हनुमानगढ़ श्रीमती सुनीता शर्मा द्वारा बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग हनुमानगढ़ टीम भावना के साथ काम कर रहा है जिसके कारण ही हमारा जिला पोषण अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। पोषण अभियान में जिला हनुमानगढ़ पूर्व में राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुका है। उपस्थित संभागियों हेतु प्रश्नोत्तरी सत्र का भी आयोजन किया गया व पोषण अभियान से संबंधित प्रश्नों के जवाब पूछे गये सही उत्तर देने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर श्री सोलंकी द्वारा वर्क फ्रोम होम-जॉब वर्क योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में सीडीपीओ हनुमानगढ़ श्रीमती सुनीता शर्मा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री अरूण कुमार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री मदन लाल सुखीजा, अनिल सिहाग, सहायक लेखाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी चाहर, वरिष्ठ सहायक श्री करण शर्मा एवं पोषण अभियान अन्तर्गत कार्यरत डीपीए सुश्री अलीशा छाबड़ा उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।