राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत कार्यशाला का आयोजन

0
76

हनुमानगढ़। यातायात व सड़क सुरक्षा नियमो की पालना के प्रति युवाओ व बच्चो को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा शुरू की गई मुहिम के तहत रविवार को जंक्शन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमो  के प्रति अज्ञानता व जानबूझकर उक्त नियमो का पालन न करना असमय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। उन्होंने बताया कि अधिकांशत नाबालिक बच्चे  दोपहिया वाहन चलाते हमे दिखते है जो सड़क दुर्घटनाओं को न्योता देते है जिनके पास वाहन चलाने का अधिकार ही नही है। उन्होंने बताया कि खुदा न खास्ता यदि नाबालिक बच्चे से दुर्घटना हो जाये तो बच्चे के अभिवावकों के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया जाता है। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा नियमो को दर्शाते पम्पलेट वितरित कर बच्चो को सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने व अपने अभिवावकों को भी इस सम्बंध में जागरूक करने के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई। इस दौरान समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।