इनकम टैक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वर्कशॉप का आयोजन

31

हनुमानगढ़। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) हनुमानगढ़ शाखा द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें इनकम टैक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे समसामयिक विषयों पर गहन चर्चा की गई। कार्यक्रम में कॉन्सिल मेंबर्स व बोर्ड ऑफ़ स्टडीज ऑपरेशन चेयरमैन सीए (डॉ )रोहित रुवातिया अग्रवाल, सीआईआरसी चेयरमैन सीए अंकुर गुप्ता ने शिरकत की। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को इन विषयों की नवीनतम जानकारियों से अवगत कराना और प्रैक्टिकल एप्रोच के माध्यम से उन्हें अधिक सक्षम बनाना था। कार्यशाला के प्रमुख आकर्षण के रूप में जयपुर से आए प्रसिद्ध सीए रोहित प्रधान ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि एआई किस प्रकार से अकाउंटिंग और ऑडिटिंग के क्षेत्र में क्रांति ला रहा है। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से यह समझाया कि कैसे एआई टूल्स का उपयोग करके कार्यों को अधिक कुशलतापूर्वक और सटीकता के साथ संपादित किया जा सकता है। इनकम टैक्स विषय पर जोधपुर से आए सीए निखिल सिंघल और सीए भानु देवनानी ने टॉक शो के माध्यम से अपनी विशेषज्ञता साझा की। उन्होंने कर नियमों में हाल ही में हुए परिवर्तनों पर चर्चा की और प्रतिभागियों के व्यावहारिक सवालों का उत्तर देते हुए टैक्स प्लानिंग के स्मार्ट तरीकों की जानकारी दी।

दोनों विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि कैसे टेक्नोलॉजी का उपयोग कर टैक्सेशन प्रक्रिया को अधिक आसान और पारदर्शी बनाया जा सकता है। बोर्ड ऑफ स्टडीज ऑपरेशन के चेयरमैन सीए (डॉ.) रोहित रुवातिया अग्रवाल ने कहा कि आज का युग तकनीक का है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषय अब हमारे पेशे का अभिन्न हिस्सा बनते जा रहे हैं। हमें अपने सदस्यों और छात्रों को न केवल अकाउंटिंग और टैक्सेशन के पारंपरिक विषयों में प्रशिक्षित करना है, बल्कि उन्हें भविष्य की तकनीकों के लिए भी तैयार करना है। बोर्ड ऑफ स्टडीज का उद्देश्य ही यही है कि हम शिक्षा और प्रशिक्षण के स्तर को इतना ऊंचा करें कि ICAI के सदस्य वैश्विक मंच पर नेतृत्व कर सकें। इस तरह के कार्यक्रम ज्ञानवर्धन के साथ-साथ प्रोफेशनल्स को नई सोच और नई दिशा देने का कार्य करते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।