सेवा भारती के तत्वावधान में महिलाओं के स्वावलंबन एवं कोविड-19 जागरूकता अभियान पर कार्यशाला।

0
446

शाहपुरा-भीलवाड़ा सेवा भारती समिति द्वारा सुवाणा ग्राम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन सेवा भारती आसींद के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण टेलर की अध्यक्षता विभाग मंत्री अशोक कुमार सेन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।सह विभाग मंत्री ललित जैन ने बताया कि इस अवसर पर सत्यनारायण टेलर द्वारा मास्क बनाने की सारी प्रक्रिया को यथा फरमा बनाना ,डिजाइन करना काटना एवं सिलाई करना, स्वयं करके बताया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने वाले बहनों से भी तत्काल मास्क बनवाए गए तथा पहनाए गए।
कोविड-19 महामारी से बचाव के साथ-साथ मास्क बनाकर महिलाएं स्वरोजगार भी प्राप्त कर सकती हैं ।इस अवसर पर जिला मंत्री ओम प्रकाश अग्रवाल सह जिला मंत्री बसंतीलाल पोरवाल बस्ती में चलने वाले बाल संस्कार केंद्र की शिक्षिका पिंकी शर्मा ,किरण नायक तथा बस्ती के गणमान्य बद्री लाल नायक सहित 15 माताएं बहने उपस्थित थीं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।