अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गुड टच, बैड टच और स्वस्थ पोषण पर कार्यशाला आयोजित

0
69

हनुमानगढ़। युथ वीरागनाओं हनुमानगढ़ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गुड टच, बैड टच और स्वस्थ पोषण पर कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला की मुख्य वक्ता प्रो. सुमन चावला ने छात्राओं को पोषण आहार व बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रेरित किया। साथ ही छात्राओं को गुड़ टच बैड टच के बारे में बताते हुए कहा कि कोई आपको टच करता है और आपको अच्छा लगता है या स्नेह की अनुभूति होती है, तो यह गुड टच कहलाता है। इसे आप अपनी मां, पिता, बड़ी बहन, दादी के टच से फील कर सकते हैं। वहीं जब कोई व्यक्ति आपको इस तरह से छूता है कि आप इससे असहज महसूस हो या फिर उस व्यक्ति का छूना आपको बुरा लगे, वह बैड टच कहलाता है। इससे बच्चा असहज, डरा हुआ या घबराया हुआ महसूस करता है। उदाहरण के तौर पर बच्चे को मारना या उसके शरीर को अनुचित तरीके से छूना शामिल है। कार्यशाला के अंत में यूथ वीरांगना रजनी, मीनाषी, सुमन, रीमा, सरोज, रेणु,  ने अतिथियों व विद्यालय व्यवस्थापक रमेश बजाज व वीना बजाज का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।